राहुल गांधी ने वोरा की जगह अहमद पटेल को बनाया कांग्रेस का कोषाध्यक्ष
नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक अहम फैसला लेते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता व राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल को पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया. जबकि इस पद अबतक रहे पार्टी के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा को महासचिव (प्रशासन) बनाया. कांग्रेस में इस मामूली-सा दिख रहे बदलाव के गहरे राजनीतिक निहितार्थ हैं. मोतीलाल वोरा कांग्रेस व नेहरू-गांधी परिवार के बेहद भरोसेमंद शख्स हैं और वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री व उत्तरप्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं. वोरा सालों से इस अहम पद पर थे.
INC COMMUNIQUE
Appointment of the Treasurer of All India Congress Committee. pic.twitter.com/W93pTg2BE6
— INC Sandesh (@INCSandesh) August 21, 2018
वहीं, जबरदस्त रणनीतिक कौशल वाले नेता अहमद पटेल महासचिव के साथ सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार के बतौर लंबे समय से काम करते रहे. अहमद पटेल पिछले साल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के चुनावी चक्रव्यूह को भेदते हुए गुजरात से राज्यसभा के लिए चुन कर आये थे. सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद छोड़ दिया है और इस पद पर उनके पुत्र राहुल गांधी पिछले साल नियुक्त किये गये हैं. सोनिया गांधी लगातार राजनीति में अपने पुत्र को प्रोत्साहित करने का प्रयास करती रही हैं और उन्हें स्थापित करने के लिए अपनी सक्रियता उन्होंने थोड़ी कम भी की है.
इस साल के अंत में तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. जबकि अगले साल मध्य में लोकसभा चुनाव के अतिरिक्त ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना सहित कुछ दूसरे राज्यों को चुनाव में जाना है. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपना प्रबंधकीय कौशल दिखाना होगा.शायद इसी कारणकांग्रेसअध्यक्ष राहुल गांधी मोतीलाल वोरा के बाद इस अहम जिम्मेवारी के लिए अहमद पटेल को योग्य माना और उन्हें यह जिम्मेवारी दी.
इसके अलावा भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संगठन में कई बदलाव किये हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष ने आनंद शर्मा को वरिष्ठ व बुजुर्ग पार्टी नेता करण सिंह की जगहपार्टी के विदेश मामलों के विभागकाअध्यक्ष बनाया है.आनंद शर्मा राज्यसभा मेंविपक्षकेउपनेता भी हैं.
बिहार से आने वाली पार्टी की वरिष्ठ नेता व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को कांग्रेस कार्यसमिति का स्थायी आमंत्रित सदस्य बनाया गया है.
राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी के स्थान पर लुईजिन्हो फ्लेरियो को पूर्वोत्तर के राज्यों (असम को छोड़कर) का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है.