Bajaj Auto ने केरल के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दिये दो करोड़ रुपये

नयी दिल्ली : भारत की वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल को 2 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि एक करोड़ की राशि सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जायेगी और शेष बचे एक करोड़ रुपये का आवंटन जानकी देवी बजाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 4:54 PM

नयी दिल्ली : भारत की वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने बाढ़ प्रभावित राज्य केरल को 2 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि एक करोड़ की राशि सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जायेगी और शेष बचे एक करोड़ रुपये का आवंटन जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था (जेबीजीवीएस) को प्रभावित लोगों रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का पैकेट वितरित करने के लिये किया गया है.

इसे भी पढ़ें : केरल में बाढ़ से भारी तबाही, मदद को बढ़े हाथ, सीएम नीतीश ने दी 10 करोड़ की सहायता राशि

कंपनी की ओर से दिया गया यह योगदान विभिन्न बजाज ट्रस्टों द्वारा दिये गये 50 लाख रुपये के अतिरिक्त है. कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बजाज ऑटो इन पैसों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के करीब एक हजार लोगों को बुनियादी और जरूरी चीजों का पैकेट उपलब्ध करायेगा. कंपनी अपने वाणिज्यिक वाहन डीलरशिपों और एनजीओ के माध्यम से इन पैकेटों की आपूर्ति करेगी. इस पैकेट में वाटर फिल्टर, जरूरी खाने-पीने की चीजें, प्लास्टिक की चटाई, कंबल और तौलिया इत्यादि होगा.

Next Article

Exit mobile version