हिंदू संगठन के एक कार्यकर्ता ने सिद्धू के सिर पर रखा पांच लाख रुपये का ईनाम

आगरा : एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित करते दिखाई दे रहा है. सिद्धू हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 10:02 PM

आगरा : एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता का एक कथित वीडियो सामने आया है जिसमें वह पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित करते दिखाई दे रहा है.

सिद्धू हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद गये थे. विश्व हिंदू परिषद से अलग हुये प्रवीण तोगड़िया के राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला प्रमुख संजय जाट एक वीडियो क्लिप में सिद्धू पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. उन्होंने सिद्धू को ‘गद्दार’ भी बताया.

जाट ने क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू के सिर पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है. इस वीडियो में इतनी राशि का एक चेक भी दिखाया गया है. फुटेज में जाट यह कहते हुए सुनाई दिया कि वह सिद्धू के व्यवहार से बहुत दुखी है. पुलिस अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है और इस संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई है.

एएसपी अमित पाठक की टिप्पणी नहीं मिल सकी और उनके कार्यालय ने कहा कि सीओ (एलआईयू) से संपर्क करे. सीओ (एलआईयू) ने कहा कि चूंकि वह शहर से बाहर है तो वह इस मामले के बारे में नहीं जानते लेकिन इसके बारे में पता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version