इमरान ने किया बचाव : सिद्धू शांतिदूत, उन्हें निशाना बनाने वाले लोग अमन को पहुंचा रहे नुकसान
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया. टि्वटर पर इमरान ने लिखा कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान आने पर मैं सिद्धू को धन्यवाद देना चाहता हूं. वह शांति के राजदूत हैं और पाकिस्तान की जनता ने उन्हें प्यार और स्नेह दिया. भारत में जिन […]
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया. टि्वटर पर इमरान ने लिखा कि मेरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तान आने पर मैं सिद्धू को धन्यवाद देना चाहता हूं. वह शांति के राजदूत हैं और पाकिस्तान की जनता ने उन्हें प्यार और स्नेह दिया. भारत में जिन लोगों ने उन्हें निशाना बनाया है, वे इस उपमहाद्वीप में शांति को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं. बिना शांति के हमारे लोग तरक्की नहीं कर सकते. आगे बढ़ने के लिए पाक व भारत को अवश्य बातचीत करनी चाहिए. कश्मीर मुद्दे समेत सभी विवादों का समाधान करना चाहिए.