राहुल चार दिनों की ब्रिटेन व जर्मनी यात्रा पर रवाना, आज हैम्बर्ग में करेंगे संबोधित
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को ब्रिटेन और जर्मनी की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा में उनके प्रवासी भारतीय लोगों से संवाद करने और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक उनकी यह यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क कायम करने के पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा […]
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को ब्रिटेन और जर्मनी की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए. इस यात्रा में उनके प्रवासी भारतीय लोगों से संवाद करने और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक उनकी यह यात्रा प्रवासी भारतीयों से संपर्क कायम करने के पार्टी के कार्यक्रम का हिस्सा है. इस यात्रा में उनके जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से भी मिलने की संभावना है. जर्मनी में, वह बुधवार को हैम्बर्ग और बर्लिन में दो सभाओं को संबोधित करेंगे.
Congress President @RahulGandhi is in Hamburg, Germany today. He will be addressing an audience at the Bucerius Summer School.
Catch him live at: https://t.co/oA1CDFXJzk#WillkommenRahulGandhi pic.twitter.com/6QsCgoKYEC— Congress (@INCIndia) August 22, 2018
उसके बाद वह ब्रिटेन जाएंगे जहां वह कुछ स्थानीय भारतीय मूल के सांसदों के सहयोग से ‘‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर में "इंडिया ऐट 70" विषय पर कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के छात्रों को संबोधित किया था. उन्होंने इस साल मार्च में सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी में एक सभा को संबोधित किया था और वह मलेशिया भी गए थे. उन्होंने बहरीन में भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित किया है जहां उन्हें वहां के शाह ने आमंत्रित किया था.