केरल की बाढ़ ने जाति-धर्म के अंतर को पाटा, मुस्लिमों ने 26 हिंदू परिवारों को मस्जिद में दिया सहारा

तिरुवनंतपुरम : केरल में लगातार बारिश के बाद बने बाढ़ के हालात ने धर्म और जाति के अंतर को दूर कर दिया है, जिसका उदाहरण यहां की एक मस्जिद है, जिसने हिंदुओं समेत सभी धर्म के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. बाढ़ की संकट वाली स्थिति के बीच सबसे बुरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 5:18 PM

तिरुवनंतपुरम : केरल में लगातार बारिश के बाद बने बाढ़ के हालात ने धर्म और जाति के अंतर को दूर कर दिया है, जिसका उदाहरण यहां की एक मस्जिद है, जिसने हिंदुओं समेत सभी धर्म के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिये हैं. बाढ़ की संकट वाली स्थिति के बीच सबसे बुरी तरह से प्रभावित जिलों में शामिल उत्तरी मलप्पुरम की एक मस्जिद ने 26 विस्थापित हिंदू परिवारों को शरण दी है. इन विस्थापितों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : केरल में बाढ़ का कहर, केंद्रीय राहत राशि बढ़ाकर दो हजार करोड़ रुपये की जाये

दरअसल, केरल के उत्तरी मनप्पुरम जिले के चलियार गांव के अकमपाडम स्थित जुमा मस्जिद आठ अगस्त को उत्तरी जिलों में बाढ़ आने के बाद से राहत शिविर में तब्दील हो गयी है. धर्म और जाति से परे मस्जिद में सोने के लिए विस्थापित लोगों को आश्रय दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, इस शिविर में विस्थापितों को कैंटीन में तैयार खाना मिलता है और घर वापसी के समय दाल, चावल और अन्य खाद्य सामग्री भी दी जा रही है.

चलियार गांव पंचायत के प्रमुख पीटी उस्मान ने कहा कि जुमा मस्जिद में जिन 78 लोगों ने शरण ली, उनमें से अधिकतर हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद में शरण लेने वाले 26 परिवारों में से अधिकतर हिंदू हैं. हमने आठ अगस्त को मस्जिद में राहत शिविर खोला था, लेकिन 14 अगस्त के बाद ही यहां गतिविधियां पूरी तरह शुरू हो सकीं.

Next Article

Exit mobile version