नमाज के दौरान फारूक अब्दुल्ला का विरोध, कहा-गुमराह लोग हमारा उपहास उड़ा रहे
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को 17वीं सदी के हजरतबल दरगाह में ईद उल जुहा की नमाज के दौरान बुधवार को कुछ लोगों ने परेशान किया. दरअसल, दो दिन पहले ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए एक प्रार्थना सभा के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को 17वीं सदी के हजरतबल दरगाह में ईद उल जुहा की नमाज के दौरान बुधवार को कुछ लोगों ने परेशान किया. दरअसल, दो दिन पहले ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए एक प्रार्थना सभा के दौरान ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये थे. नेशनल कांफ्रेंस नेता ने परेशान किये जाने के बावजूद अपनी नमाज जारी रखते हुए कहा कि हमारे ही गुमराह लोग ताने मार रहे और उपहास उड़ा रहे हैं.
हजरतबल दरगाह में मौजूद लोगों के एक समूह से कुछ लोगों ने ‘फारूक अब्दुल्ला वापस जाओ’ और ‘हम क्या चाहते, आजादी’ के नारे लगाये. नारेबाजी कर रहे युवाओं के एक धड़े ने जब अब्दुल्ला के पास जाने की कोशिश की, तब कुछ लोगों ने मानव शृंखला बना कर उन्हें ऐसा करने से रोका. उस वक्त अब्दुल्ला अपने खराब स्वास्थ्य के चलते प्रथम पंक्ति में एक कुर्सी पर बैठे हुए थे. सुरक्षा बलों ने भी श्रीनगर से लोकसभा सदस्य की सुरक्षा के लिए एक घेरा बनाया. अब्दुल्ला ने अपने आवास पर लोगों की अगवानी करते हुए कहा, ‘मैं आयोजन स्थल से नहीं हटा और नमाज पूरी की. वे लोग मेरे अपने लोग हैं. वे गुमराह लोग हैं और उनके नेता होने के अपने कर्तव्यों से मैं बच नहीं सकता.’
दरअसल, कुछ दिनों पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शोक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के साथ ही अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए थे. स्टेडियम में आयोजित शोक सभा में सभी दलों के नेताओं ने अटलजी को श्रद्धांजली दी और अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अपनी यादें साझा कीं. फारूक अब्दुल्ला भी वहांमौजूद थे और अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए अपनी यादें साझा करते हुए भारत माता की जय के नारे लगाये थे. ऐसे में फारूक अब्दुल्ला का भारत माता की जय बोलने पर नाराज कुछ लोगों ने जैसे ही उन्हें दरगाह में देखा तो उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
अपने खिलाफ नारेबाजी करनेवाले लोगों के बारे में अब्दुल्ला ने कहा कि ये वो लोग हैं जो देश की बरबादी चाहते हैं और देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, लेकिन मैं ऐसे लोगों से डरता नहीं हूं. जब तक देश हमारे साथ मजबूती से खड़ा है हमे किसी से डर नहीं है. नारेबाजी करनेवाले लोग हमारे अपने हैं और वे गुमराह हो चुके हैं. हम उन्हें कभी कामयाब नहीं होने देंगे. हम मजबूती से इनका सामना करेंगे और कश्मीर के लिए अपनी जान देंगे.