केरल में बाढ़ के चलते Grade-B अधिकारियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करेगा RBI
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि केरल में बाढ़ के चलते ग्रेड-बी अधिकारियों की सीधी नियुक्ति के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करेगा. आरबीआई सेवा बोर्ड ने ग्रेड-बी अधिकारियों की भर्ती के लिए 16 अगस्त को पहले चरण की परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन केरल में भीषण बाढ़ के चलते राज्य […]
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि केरल में बाढ़ के चलते ग्रेड-बी अधिकारियों की सीधी नियुक्ति के लिए परीक्षा फिर से आयोजित करेगा. आरबीआई सेवा बोर्ड ने ग्रेड-बी अधिकारियों की भर्ती के लिए 16 अगस्त को पहले चरण की परीक्षा आयोजित की थी, लेकिन केरल में भीषण बाढ़ के चलते राज्य के कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति बहुत कम दर्ज की गयी थी.
इसे भी पढ़ें : आरबीआई के निर्देश को नहीं मान रहे सार्वजनिक बैंक, कारोबारी परेशान, अब भी सिक्के नहीं स्वीकार कर रहे बैंक
आरबीआई ने एक बयान में बताया कि राज्य की स्थिति का हवाला देते हुए कुछ अभ्यर्थियों के परीक्षा में फिर से शामिल होने का अवसर मांगने के बाद बोर्ड ने छात्रों के फायदे के लिए केरल के चुनिंदा शहरों में कुछ केंद्रों पर फिर से परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है, जो बाढ़ के चलते 16 अगस्त को हुई परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे. इसमें बताया गया कि स्थिति में सुधार होने के बाद जल्द ही परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी और योग्य अभ्यर्थियों को परीक्षा से जुड़े विवरण ई-मेल पर भेज दिये जायेंगे.
हालांकि, इसमें यह साफ कर दिया गया है कि 16 अगस्त को परीक्षा में शामिल हुए परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसी के अनुसार, छह-सात सितंबर को होने वाली दूसरे और तीसरे चरण की परीक्षा की तिथि भी फिर से निर्धारित की जायेगी और नयी परीक्षा तिथियों की सूचना अलग से दी जायेगी. बयान में बताया गया कि 16 अगस्त को हुई परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के परिणाम केरल में दोबारा परीक्षा संपन्न होने के बाद घोषित किये जायेंगे.