जम्मू-कश्मीर : बकरीद पर उत्पात, तीन पुलिसकर्मियों व एक भाजपा नेता को आतंकियों ने मार डाला, ISIS के झंडे लहराये

श्रीनगर :कश्मीर घाटी में बुधवार को बकरीद के मौके पर अलगाववादियों ने जमकर उत्पात मचाया. श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग समेत घाटी के कई शहरों में अलगाववादियों ने हिंसक प्रदर्शन किया और सेना के वाहनों को निशाना बनाया. बकरीद की नमाज के बाद उपद्रवियों ने सेना के वाहनों पर पत्थरबाजी की और पाकिस्तान और आइएसआइएस का झंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 7:26 AM

श्रीनगर :कश्मीर घाटी में बुधवार को बकरीद के मौके पर अलगाववादियों ने जमकर उत्पात मचाया. श्रीनगर, कुलगाम, अनंतनाग समेत घाटी के कई शहरों में अलगाववादियों ने हिंसक प्रदर्शन किया और सेना के वाहनों को निशाना बनाया. बकरीद की नमाज के बाद उपद्रवियों ने सेना के वाहनों पर पत्थरबाजी की और पाकिस्तान और आइएसआइएस का झंडा लहराते हुए ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे भी लगाये. सेना को उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा.

इस बीच, कुलगाम और पुलवामा में आतंकियों ने गोली मारकर तीन पुलिसकर्मियों एवं एक भाजपा नेता की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने पुलवामा में इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार और स्पेशल पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब शाह को गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों ने इंस्पेक्टर को बुधवार की शाम घर में घुसकर गोली मारी. इससे पहले, कुलगाम जिले में ईद की नमाज के बाद जब प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल फयाज अहमद शाह घर लौट रहे थे, तभी आतंकियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. शाह (34) जम्मू-कश्मीर पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे और उन्हें समय से पूर्व प्रोन्नति देकर कांस्टेबल बनाया गया था. हाल ही में वह जम्मू के तलवारा में प्रशिक्षण हासिल कर रहे थे.

फारूक ने लगाये थे ‘भारत माता की जय’ केनारे, नमाज के दौरान धक्का-मुक्की, जूते फेंके

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ के नारे लगाने के बाद बदसलूकी का सामना करना पड़ा है. बुधवार को श्रीनगर में 17वीं सदी के हजरतबल दरगाह में बकरीद की नमाज के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें परेशान किया. उनके साथ धक्का-मुक्की की गयी. यहां तक कि उनपर जूते भी उछाले गये. इस दौरान कुछ लोगों ने ‘फारूक अब्दुल्ला वापस जाओ’ और ‘हम क्या चाहते, आजादी’ के नारे लगाये. नारेबाजी कर रहे युवाओं के एक धड़े ने जब अब्दुल्ला के पास जाने की कोशिश की, तब कुछ लोगों ने मानव शृंखला बना कर उन्हें ऐसा करने से रोका.

आतंकवादियों ने भाजपा कार्यकर्ता को मार डाला,शाह ने जताया आक्रोश

पुलवामा में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता शबीर अहमद भट की अगवा कर हत्या कर दी है. उनका शव कुपवाड़ा के रख-ए-लितर में खेत से बरामद हुआ है. मंगलवार की रात आतंकियों ने भट्ट का अपहरण कर लिया था. भट के शरीर पर गोलियों के निशान हैं. भट्ट की हत्या पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चरमपंथी युवाओं को अपना बेहतर भविष्य चुनने से नहीं रोक सकते हैं और हिंसा का यह चक्र ज्याद दिन नहीं चलेगा. शाह ने ट्वीट किया कि भट्ट का बलिदान बेकार नहीं जायेगा और भाजपा दृढ़ता के साथ उनके परिवार के साथ है. पुलवामा में आतंकियों की ओर से भाजपा कार्यकर्ता शाबीर अहमद भट्ट की हत्या की घटना के बारे में जानकर आक्रोशित हूं. यह कायराना कृत्य अत्यंत निंदनीय है.

Next Article

Exit mobile version