अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वलसाड जिले के जुजवा गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के लाभार्थियों के सामूहिक इ-गृहप्रवेश समारोह में हिस्सा लेंगे और जनसभा को संबाेधित करेंगे.गुजरातके 26 जिलोंकेएक लाख 15 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आज घर मिलेगा.सबकेलिए आवास का लक्ष्यहासिल करने के लिए 727 करोड़रुपयेइनआवासों के निर्माण पर खर्च किया गया है. प्रधानमंत्री यहां दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोदय योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित विभिन्न विकास योजनाओं के चयनित लाभार्थियों को रोजगार व प्रमाण पत्र देंगे. प्रधानमंत्री का महिला बैंक प्रतिनिधियों को नियुक्ति पत्र एवं लघु एटीएम भी प्रदान करने का कार्यक्रम है.
प्रधानमंत्री जूनागढ़ में 450 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को भी आरंभ करेंगे. इसमें 300 बिस्तर वाली नवनिर्मित हॉस्पिटल और दूध संयंत्र भी शामिल है.