जेटली ने फिर संभाला वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली : अरुण जेटली ने आज फिर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया.किडनी प्रतिरोपण के लिए उन्होंने अप्रैल की शुरुआत से कामकाज से दूरी बना ली थी और 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण किया गया था.इस दौरान वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल ने संभाला .इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2018 12:55 PM

नयी दिल्ली : अरुण जेटली ने आज फिर वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया.किडनी प्रतिरोपण के लिए उन्होंने अप्रैल की शुरुआत से कामकाज से दूरी बना ली थी और 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण किया गया था.इस दौरान वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल ने संभाला .इससे पहले आज एक अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय का विभाग फिर से अरूण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है.

” गत 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था और उसी दिन उनके मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर गोयल को सौंपा गया था.गोयल के पास रेल मंत्रालय और कोयला मंत्रालय भी है.सर्जरी के बाद से, चिकित्सकों की सलाह पर वह कामकाज से दूर थे.हालांकि उन्होंने नौ अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था.तब वह 14 मई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे.

Next Article

Exit mobile version