बकाया भुगतान को लेकर रोका गया पूर्व PM देवेगौड़ा का विमान
जयपुर : राजस्थान के पुष्कर आये पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के निजी विमान को गुरुवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट से लौटते समय उड़ने से इसलिए रोक दिया गया कि विमान कंपनी ने ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज नहीं चुकाया था. ग्राउंड हैंडलिंग कर रही ओरियावेशन कंपनी और एयरक्राफ्ट वाइकिंग के बीच विवाद […]
जयपुर : राजस्थान के पुष्कर आये पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी के निजी विमान को गुरुवार को किशनगढ़ एयरपोर्ट से लौटते समय उड़ने से इसलिए रोक दिया गया कि विमान कंपनी ने ग्राउंड हैंडलिंग चार्ज नहीं चुकाया था.
ग्राउंड हैंडलिंग कर रही ओरियावेशन कंपनी और एयरक्राफ्ट वाइकिंग के बीच विवाद कीवजह से लगभग 15 मिनट तक विमान एप्रिन में खड़ा रहा. हालांकि, विवाद खत्म होने के बाद विमान को छोड़ दिया गया.
इस बारे में एयरपोर्ट के निदेशक अशोक कपूर ने कहा कि ग्राउंड हैंडलिंग कर रही ओरियावेशन कंपनी और एयरक्राफ्ट वाइकिंग के बीच विवाद चल रहा है.
नियमों के अनुसार, एटीसी तब तक किसी भी निजी विमान को हरी झंडी नहीं देती जब तक कि उसका सभी प्रकार का भुगतान नहीं हो जाता. वहीं, विवाद खत्म होने के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गयी.
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने पुष्कर यात्रा के दौरान पत्रकारों कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच कोई मतभेद नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव दोनों मिलकर लड़ेंगे. वहीं, उनके पुत्रऔर कर्नाटक के सीएम एचडी कुमार स्वामी ने कहा कि जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन वाली कर्नाटक सरकार सकारात्मक दिशा में काम कर रही है.
बताते चलें कि इन दिनों कर्नाटक में देवगौड़ा-कुमारस्वामी की जेडीएस और कांग्रेस की सरकार है, जिसके मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी हैं.