शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक कार के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा कल रात धोना गांव में उस समय हुआ जब वे ननखारी से धनवाली गांव जा रहे थे . पुलिस का एक दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव कार्य शुरू कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. इनकी पहचान आशीष उर्फ राम लाल (25), सुरेंदर (30) और दलीप कुमार (26) के रूप में हुई है. सभी धनवाली के रहने वाले हैं. एक व्यक्ति की बाद में मौत हो गई.
शिमला में कार के खड्ड में गिरने से चार लोगों की मौत
शिमला : हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक कार के गहरे खड्ड में गिरने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि यह हादसा कल रात धोना गांव में उस समय हुआ जब वे ननखारी से धनवाली गांव जा रहे थे . […]
उसकी पहचान हेमचंद (27) के रूप में हुई है. घायलों में वाहन का मालिक सुरेश (35), नीरज कुमार (32) और सुंदर (25) शामिल हैं. इन्हें ननखारी में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि कुल्लू जिले में कल एक निजी वाहन के 200 फीट गहरे खड्ड में गिरने से 11 लोग मारे गए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement