नयी दिल्ली :आज के इस जमाने में सोशल मीडिया कितना ताकतवर है, यह किसी से छिपा नहीं है. बड़े से लेकर छोटे स्तर के बदलाव का वाहक सोशल मीडिया बनता जा रहा है.
ताजा मामलादेश की राजधानी नयी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डेसेजुड़ा है. दरअसल, हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर फर्श पर बिछी नरम कालीन से सुयश गुप्ता नाम के एक यात्री को अपना ट्रॉली बैग खींचने में परेशानी हुई. अपनी यह परेशानी सुयश ने ट्विटर पर जाहिर की.
@jayantsinha @DelhiAirport #T3 at Delhi needs massive makeover. Almost all passengers want the dirty rugs to go. Please, let us not fall prey to a sunk investment fallacy. It is very inconvenient and now, stinkingly smelly also, to walk to the boarding gates.
— Suyash Gupta (@suyashgupta) August 18, 2018
18 अगस्त को सुयश ने ट्वीट किया था कि नरम कालीन की वजह से उन्हें ट्रॉली बैग खींचने में परेशानी हुई. उन्होंने इस ट्वीट में डीआईएएल और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को टैग किया था.
@DelhiAirport please follow up https://t.co/59wlielgMh
— Jayant Sinha (@jayantsinha) August 18, 2018
इसके बाद सिन्हा ने डीआईएएल से मामले को देखने को कहा था. कल डीआईएएल ने एक ट्वीट में कहा, फीडबैक के लिए धन्यवाद. हमने कालीन बदलने के लिए डिजाइन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वैसे, बताया जाता है कि नरम कालीन हटाने पर पिछले कुछ समय पहले से विचार चल रहा था.