सिद्धू के बचाव में उतरे भाजपा के ”शत्रु”, कहा- पाकिस्तान जाने में कुछ भी विवादास्पद नहीं

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को शहादरा में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. इस कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अप्रिय सत्य बोलने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों में आप सरकार की ‘उपलब्धियों’ को लेकर उसकी तारीफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2018 10:49 AM

नयी दिल्ली : भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा को शहादरा में शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने काला झंडा दिखाया. इस कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि अप्रिय सत्य बोलने में कुछ भी गलत नहीं है. उन्होंने स्वास्थ्य एवं शिक्षा क्षेत्रों में आप सरकार की ‘उपलब्धियों’ को लेकर उसकी तारीफ की थी. कई मुद्दों पर भाजपा और इसके नेतृत्व की आलोचना करने वाले सिन्हा ने हाथ से मलबा उठाने वालों के लिए एक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कहा कि वह सत्ता के लोगों को आईना दिखाते हैं और जनहित के मुद्दों को उठाते हैं.

उन्होंने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का भी बचाव किया जो हाल में इमरान खान के पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के समारोह में शामिल होने के कारण आलोचनाओं में घिर गये हैं. सिन्हा ने कहा कि ‘‘इसमें कुछ भी विवादास्पद नहीं है.” भारतीय जनता पार्टी और इसके नेतृत्व की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी लक्ष्मण रेखा जानता हूं. मैं मर्यादा और लक्ष्मण रेखा के बीच का अंतर जानता हूं. जब तक पार्टी का हिस्सा हूं इसके प्रति वफादार हूं. लेकिन जो लोग चाटुकारिता में लिप्त हैं उन्हें समझना चाहिए कि अप्रिय सत्य बोलने में कुछ भी गलत नहीं है.”

सिन्हा ने कहा कि वह जानते हैं कि पार्टी एक व्यक्ति से अधिक महत्वपूर्ण है तथा एक देश एक पार्टी से अधिक महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल की बात करता हूं क्योंकि मन की बात का पेटेंट किसी और के पास है.”

Next Article

Exit mobile version