पूर्व पीएम वाजपेयी की भतीजी ने श्रद्धांजलि सभा में हंसते नजर आये मंत्रियों से कहा- इस्तीफा दो

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने दिवंगत भाजपा नेता के लिए आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के एक कथित वीडियो में हंसते नजर आ रहे छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है. वायरल वीडियो में 23 अगस्त को यहां वाजपेयी के लिए आयोजित शोकसभा के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 7:33 AM

रायपुर : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला ने दिवंगत भाजपा नेता के लिए आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा के एक कथित वीडियो में हंसते नजर आ रहे छत्तीसगढ़ के दो मंत्रियों से इस्तीफा देने की मांग की है. वायरल वीडियो में 23 अगस्त को यहां वाजपेयी के लिए आयोजित शोकसभा के दौरान मंच के सामने कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्रकार एक दूसरे से बातचीत करते हुए और हंसते हुए नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस की सदस्य करूणा ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंत्रियों के व्यवहार से दुख हुआ है. एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘उनका राज्य बनाने वाले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति उनमें कोई सम्मान नहीं है;’ छत्तीसगढ़ का गठन उस समय हुआ था जब वाजपेयी प्रधानमंत्री थे.

वाजपेयी के सम्मान में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाल मुंड़वाए
भाजपा के वरिष्ठ नेता और ओडिशा के पूर्व मंत्री समीर डे सहित पार्टी के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में शनिवार को अपने बाल मुंड़वा लिये. वाजपेयी का 16 अगस्त को निधन हुआ था. डे और भाजपा कार्यकर्ता सुबह यहां महानदी के तट पर एकत्र हुए. उन्होंने अपने बाल मुंड़वाने के बाद नदी के जल में दिवंगत नेता के लिए ‘तिल तर्पण’ किया. नदी के तट पर एक शांतिसभा का भी आयोजन किया गया जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की कुछ कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता भी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version