नयी दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल की अंतरिम जमानत मंगलवार को 27 जून तक बढ़ा दी. न्यायमूर्ति जे एस खेहड़ और न्यायमूर्ति सी नागप्पन ने यह कहते हुए अंतरिम जमानत बढ़ायी कि उन्हें यह राहत पहले दी गयी है.
तेजपाल की ओर से पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने बहस करते हुए कहा कि उनकी मां के निधन के बाद होने वाले कुछ धार्मिक संस्कार होने हैं तथा अंतरिम जमानत कम से कम और तीन सप्ताह बढ़ायी जाये.