जम्‍मू-कश्‍मीर : कुपवाड़ा में मुठभेड़ के बाद 4 आतंकी गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्‍मू और कश्‍मीर में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2018 11:02 AM

श्रीनगर : जम्‍मू और कश्‍मीर में रविवार को आतंकवादियों के खिलाफ जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में मुठभेड़ के बाद चार आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया. इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास से स्‍नाइपर राइफल और अन्‍य हथियार मिले हैैं.

हंदरवाड़ा में हुई मुठभेड़ में पकड़े गये ये सभी चार आतंकवादी आतंकी संगठन अल-बद्र से जुड़े हैं. इनमें से एक ने शनिवार को ही आतंकी संगठन अल-बद्र में शामिल होने का एलान किया था. बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी भागने में कामयाब रहे.

Next Article

Exit mobile version