11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने बाढ़ प्रभावित केरल को और मदद का आश्वासन दिया

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम को आश्वासन दिया है कि बाढ़ प्रभावित राज्य को तय प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से और केंद्रीय सहायता दी जाएगी. राज्यपाल ने बाढ़ के चलते केरल के लोगों की मुश्किलों के बारे में बताने के लिए शनिवार को जब नयी दिल्ली […]

तिरुवनंतपुरम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के राज्यपाल पी सदाशिवम को आश्वासन दिया है कि बाढ़ प्रभावित राज्य को तय प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से और केंद्रीय सहायता दी जाएगी.

राज्यपाल ने बाढ़ के चलते केरल के लोगों की मुश्किलों के बारे में बताने के लिए शनिवार को जब नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात की तो मोदी ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य को जारी की गई 600 करोड़ रुपये की राशि केवल अग्रिम मदद राशि है.

यहां राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री को केरल में राहत और बचाव कार्यों की गति से भी अवगत कराया. इसमें कहा गया, प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि केंद्र द्वारा जारी 600 करोड़ रुपये की राशि केवल अग्रिम सहायता है और आश्वासन दिया कि तय प्रक्रिया के अनुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से अतिरिक्त राशि जारी की जाएगी.

राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की और उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति तथा राहत एवं बचाव अभियान की गति से अवगत कराया.

राजभवन से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि सिंह ने भी आश्वासन दिया कि नुकसान का आकलन पूरा हो जाने के बाद तय प्रक्रिया के अनुसार अतिरिक्त कोष जारी किया जाएगा. केरल में आई भीषण बाढ़ अब तक 302 लोगों की जान ले चुकी है. करीब चार लाख लोग बेघर हुए हैं जो राहत शिविरों में रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें