मोदी से बोले मनमोहन – नेहरू सिर्फ कांग्रेस नहीं, बल्कि पूरे देश के हैं, उनकी स्मारक में बदलाव नहीं हो

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय’ (एनएमएमएल) की ‘प्रकृति एवं स्वरूप’ में बदलाव की कोशिशों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नेहरू का नाता केवल कांग्रेस से नहीं, बल्कि पूरे देश से था. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:23 PM

नयी दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ‘नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय’ (एनएमएमएल) की ‘प्रकृति एवं स्वरूप’ में बदलाव की कोशिशों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नेहरू का नाता केवल कांग्रेस से नहीं, बल्कि पूरे देश से था. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सिंह ने तीन मूर्ति परिसर को ‘बिना छेड़छाड़ के ऐसा ही’ रखने की अपील की और कहा कि इससे इतिहास और विरासत दोनों का सम्मान होगा.

‘नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय’ (एनएमएमएल) की स्थापना भारत के प्रथम प्रधानमंत्री की याद में की गयी थी और तीन मूर्ति हाउस स्थित संग्रहालय में कुछ कमरों को उसी तरह संरक्षित रखा गया है, जैसे वे नेहरू के निधन के समय थे. सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में भी एनएमएमएल की प्रकृति एवं स्वरूप में बदलाव करने की कोई कोशिश नहीं की गयी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने नेहरू को संसद में एक जीवंत व्यक्तित्व बताते हुए कहा था, ‘ऐसा कोई तीन मूर्ति को दोबारा कभी शोभायमान नहीं कर सकता.’ सिंह ने पत्र में कहा, ‘हम इस भावना का सम्मान करें और तीन मूर्ति को प्रथम प्रधानमंत्री पंडित नेहरू का संग्रहालय बनाये रखें और तीन मूर्ति परिसर को ऐसा ही रहने दें. ऐसा कर हम इतिहास और विरासत दोनों का सम्मान करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू पूरे देश के हैं. केवल कांग्रेस के नहीं. इसी भावना से मैंने आपको यह पत्र लिखा है.’ एनएमएमएल को सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों को समर्पित करने की खबरों के बीच मनमोहन ने मोदी को यह पत्र लिखा है. इस विचार की कांग्रेस भी कड़ी आलोचना कर रही है.

Next Article

Exit mobile version