चुनावी अपराधों को संज्ञेय बनाने के लिए दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज

नयी दिल्ली: चुनाव में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा रिश्वत देने, झूठा बयान देने, अनावश्यक रूप से प्रभावित करने जैसे चुनाव संबंधी अपराधों के लिए कम से कम दो साल की सजा का प्रावधान करने की मांग वाली जनहित याचिकासुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दी. इसे भी पढ़ें : डीजल 69.46 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 2:47 PM

नयी दिल्ली: चुनाव में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा रिश्वत देने, झूठा बयान देने, अनावश्यक रूप से प्रभावित करने जैसे चुनाव संबंधी अपराधों के लिए कम से कम दो साल की सजा का प्रावधान करने की मांग वाली जनहित याचिकासुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दी.

इसे भी पढ़ें : डीजल 69.46 रुपये प्रति लीटर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, पेट्रोल चला 78 रुपये की ओर

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने चुनाव संबंधी अपराध को संज्ञेय बनाने के लिए वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय की जनहित याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी. उपाध्याय ने याचिका में आरोप लगाया था कि वर्ष 2000 के बाद से आम चुनाव और राज्य विधानसभा के चुनावों के अलावा उपचुनावों के दौरान भी किसी राजनीतिक दल और उम्मीदवार के लिए समर्थन जुटाने के लिहाज से रिश्वत दी जाती है.

याचिका के अनुसार, इस समय रिश्वखोरी गैर संज्ञेय अपराध है, जिसके लिए मामूली सजा का प्रावधान है. ऐसा देखा गया है कि स्थानीय निकाय से लेकर लोकसभा के चुनाव तक हर स्तर पर रिश्वत देने की घटनाओं में वृद्धि हुई है और ऐसी स्थिति में कानून में बदलाव जरूरी हो गया है.

इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : झारखंड की सेहत बिगाड़ रहे बिना डॉक्टर के तीन मेडिकल कॉलेज, स्टाफ भी नदारद

उपाध्याय ने अपनी याचिका में कहा था कि निर्वाचन आयोग ने भी वर्ष 2012 में गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी कि मौजूदा कानून में संशोधन करके रिश्वत देने को संज्ञेय अपराध बनाकर इसके लिए दो साल तक की सजा का प्रावधान किया जाये, ताकि ऐसा अपराध करने के आरोपी को पुलिस बगैर किसी वारंट के ही गिरफ्तार कर सके.

याचिका में कहा गया था कि गृह मंत्रालय ने निर्वाचन आयोग को सूचित किया था कि उसने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 171बी और 171ई में संशोधन की प्रक्रिया शुरू की है. परंतु इसके बाद इस मामले में आगे कुछ नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version