बिना Principal के ही चल रहे हैं DU के 22 कॉलेज, यूजीसी ने दी ग्रांट रोकने की चेतावनी

नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तहत 21 कॉलेजों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पूर्णकालिक प्राचार्य नियुक्त नहीं किये, तो उनके वित्तीय अनुदान रोक दिये जायेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के 77 कॉलेजों में से 22 से अधिक स्थायी प्राचार्य के बिना काम कर रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2018 9:07 PM

नयी दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तहत 21 कॉलेजों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पूर्णकालिक प्राचार्य नियुक्त नहीं किये, तो उनके वित्तीय अनुदान रोक दिये जायेंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय के 77 कॉलेजों में से 22 से अधिक स्थायी प्राचार्य के बिना काम कर रहे हैं. इससे विश्वविद्यालय का शिक्षक संघ नाराज है. वह नियुक्ति प्रक्रिया को सुचारू बनाने की मांग कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : दिल्ली विवि से स्नातक करने का पूरा करें सपना

यूजीसी सचिव रजनीश जैन ने संवाददाताओं से कहा कि ताजा उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह गौर किया गया है कि कई कॉलेजों ने नियमित प्राचार्य नियुक्त करने के लिए एमएचआरडी (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) या यूजीसी के निर्देशों का पालन नहीं किया है.। कॉलेजों से एक बार फिर अनुरोध किया जाता है कि वे नियमित प्राचार्य के चयन की प्रक्रिया तेज करें.

उन्होंने कहा कि साथ ही, उनसे अनुरोध किया जाता है कि वे 31 अगस्त तक प्राचार्य के पद के लिए साक्षात्कार की तारीख के बारे में सूचित करें. ऐसा करने में विफल रहने पर यूजीसी अनुदान जारी किये जाने को रोकने के लिए बाध्य होगा. जैन ने बताया कि नोटिस जारी किये जाने के बाद सिर्फ एक कॉलेज ने नियमित प्राचार्य की नियुक्ति की है, जबकि कुछ अन्य वैसा करने की प्रक्रिया में हैं.

उन्होंने कहा कि अगर वे निर्धारित समय में ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका अनुदान और लाभ रोक दिया जायेगा. एक पूर्णकालिक प्राचार्य अच्छा प्रशासन और शैक्षणिक वातावरण कायम रखना सुनिश्चित करता है. जो कॉलेज बिना स्थायी प्रचार्य के चल रहे हैं, उसमें हिंदू कॉलेज, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, किरोड़ीमल कॉलेज और कमला नेहरू कॉलेज शामिल हैं.

प्राचार्य की नियुक्ति नहीं होने की वजह से इन कॉलेजों का कामकाज या तो कोई कार्यवाहक प्राचार्य या कोई ओएसडी देख रहा है. हिंदू कॉलेज में प्राचार्य का पद पिछले कई वर्षों से खाली है और उसका कामकाज फिलहाल कार्यवाहक प्राचार्य देख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version