आज केरल पहुंच सकता है मानसून
नयी दिल्ली : अच्छी खबर! मॉनसून अगले दो दिन में केरल पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो दिन यानी 5 जून तक केरल पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा, अगले 72 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों […]
नयी दिल्ली : अच्छी खबर! मॉनसून अगले दो दिन में केरल पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने इसकी संभावना जतायी है. मौसम विभाग के अनुसार, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून के अगले दो दिन यानी 5 जून तक केरल पहुंचने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा, अगले 72 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बढ़ने के लिहाज से हालात अनुकूल हैं. हालांकि मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अल-नीनो प्रभाव के कारण मॉनसून सामान्य से कमजोर रहने की उम्मीद है. बारिश 95 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है.