22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#BhimaKoregaon : देश भर में कई जगह पर छापामारी, रांची में फादर स्टेन के घर पर भी रेड, गौतम नवलखा हाउस अरेस्ट

रांची : भीमा कोरेगांव मामले में आज वारवरा राव, अरुण पेरियार, गौतम नवलखा, वरण गौनसेवल्स और सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी आज सुबह पुणे पुलिस द्वारा की गयी छापामारी के बाद हुई. सभी आरोपियों पर सेक्शन 153 A, 505(1) B,117,120 B,13,16,18,20,38,39,40 and UAPA लगाया गया है. भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में […]


रांची :
भीमा कोरेगांव मामले में आज वारवरा राव, अरुण पेरियार, गौतम नवलखा, वरण गौनसेवल्स और सुधा भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी गिरफ्तारी आज सुबह पुणे पुलिस द्वारा की गयी छापामारी के बाद हुई. सभी आरोपियों पर सेक्शन 153 A, 505(1) B,117,120 B,13,16,18,20,38,39,40 and UAPA लगाया गया है.

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में आज देश के कई शहरों में छापामारी की गयी. इस सिलसिले में पुलिस ने आज दिल्ली, मुंबई, रांची, हैदराबाद और गोवा में छापामारी की. वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम नवलखा के ट्रांजिट रिमांड पर रोक लगा दी है वे कल केस की सुनवाई तक हाउस अरेस्ट रहेंगे.

रांची में फादर स्टेन स्वामी के घर पर छापामारी की गयी है. फादर स्टेन स्वामी के अलावा क्रांति टेकुला, सुसन अब्राहम और आनंद तेलतुंबड़े के घर पर छापामारी हुई है.

फादर स्टेन स्वामी पर झारखंड में पत्थलगड़ी मामले में देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया है. वहीं एक्टिविस्ट गौतम नवलखा और वरावरा राव को हिरासत में ले लिया गया है.

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीमा कोरेगांव युद्ध की 200वीं सालगिराह के दौरान पुणे में दलित समूहों और दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के बीच हिंसा हुई थी, जिसकी आग पूरे महाराष्ट्र में फैल गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें