खाद्य सुरक्षा विधेयक के पक्ष में भाजपा

हैदराबाद: भाजपा को खाद्य सुरक्षा विधेयक में कुछ संशोधनों के साथ पारित कराने के पक्ष में बताते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार से मानसून सत्र को तय समय से पहले बुलाने की मांग की है. राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों पर चर्चा करने के लिए हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

हैदराबाद: भाजपा को खाद्य सुरक्षा विधेयक में कुछ संशोधनों के साथ पारित कराने के पक्ष में बताते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सरकार से मानसून सत्र को तय समय से पहले बुलाने की मांग की है.

राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों पर चर्चा करने के लिए हम तैयार हैं. हम चाहते हैं कि ये विधेयक कुछ संशोधनों के साथ पारित हों. इसके लिए मानसून सत्र को जल्दी शुरु किया जाए.’’ उन्होंने कहा कि प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक पर यदि एक अध्यादेश लाया जाता है तो यह अपने आप में एक क्रूर मजाक होगा.

अगर संसद के पिछले सत्र में भाजपा की मांग पर संप्रग ने तत्कालीन कानून मंत्री अश्विनी कुमार और रेलमंत्री पवन कुमार बंसल के इस्तीफे ले लिए होते तो ये दोनों विधेयक उसी सत्र में पारित हो गए होते. संसदीय कार्यवाही सुचारु रुप से न चलने देने के कांग्रेस द्वारा भाजपा पर लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए सिंह ने कहा कि संसद की कार्यवाही सुचारु ढंग से चलाते रहने की मुख्य जिम्मेदारी सरकार पर है.भाजपा की भूमिका को एक प्रहरी की भूमिका मानते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा मुख्य विपक्षी राजनैतिक दल की भूमिका प्रभावी ढंग से निभा रही है.

Next Article

Exit mobile version