नोटबंदी के बाद बंद नोटों में से 99.3% बैंकों के पास लौटे : रिजर्व बैंक

नयी दिल्ली : 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद बंद किये गये 500 और 1,000 रुपये के नोटों का 99.3 प्रतिशत बैंकों के पास वापस आ गया है. रिजर्व बैंक की वार्षिक रपट में यह जानकारी दी गयी है. नोटबंदी के समय मूल्य के हिसाब से 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2018 12:48 PM


नयी दिल्ली :
2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद बंद किये गये 500 और 1,000 रुपये के नोटों का 99.3 प्रतिशत बैंकों के पास वापस आ गया है. रिजर्व बैंक की वार्षिक रपट में यह जानकारी दी गयी है. नोटबंदी के समय मूल्य के हिसाब से 500 और 1,000 रुपये के 15.41 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से 15.31 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकों के पास वापस आ चुके हैं.

केंद्रीय बैंक ने कहा कि निर्दिष्ट बैंक नोटों (एसबीएन) की गिनती का जटिल कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. रपट में कहा गया है कि बैंकों के पास आए एसबीएन को जटिल द्रुत गति की करेंसी सत्यापन एवं प्रसंस्करण प्रणाली (सीवीपीएस) के जरिये सत्यापित किया गया और उसके बाद उनकी गिनती करने के बाद उन्हें नष्ट कर दिया गया. एसबीएन से तात्पर्य 500 और 1,000 के बंद नोटों से है. रिजर्व बैंक ने कहा कि एसबीएन की गिनती का काम पूरा हो गया है। कुल 15,310.73 अरब मूल्य के एसबीएन बैंकों के पास वापस आये हैं.

Next Article

Exit mobile version