पिछली लोकसभा से पूरी तरह बदला था नयी लोकसभा का नजारा

नयी दिल्ली : नवनिर्वाचित 16वीं लोकसभा की आज शुरु हुई पहली बैठक का नजारा पिछली लोकसभा से एकदम बदला था. 15वीं लोकसभा में विपक्ष में बैठने वाली भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करके राजग के अपने सहयोगी दलों के सदस्यों के साथ सत्ता पक्ष की सीटों पर विराजमान थी. वहीं अब तक की सबसे कम 44 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 1:25 PM

नयी दिल्ली : नवनिर्वाचित 16वीं लोकसभा की आज शुरु हुई पहली बैठक का नजारा पिछली लोकसभा से एकदम बदला था. 15वीं लोकसभा में विपक्ष में बैठने वाली भाजपा पूर्ण बहुमत हासिल करके राजग के अपने सहयोगी दलों के सदस्यों के साथ सत्ता पक्ष की सीटों पर विराजमान थी. वहीं अब तक की सबसे कम 44 सीटों पर सिमटी कांग्रेस के सदस्य विपक्षी बेंच पर बैठे थे.

सदन की कार्यवाही शुरु होने के कुछ मिनट पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सदन में आये और सत्ता पक्ष के सदस्यों ने खडे हो कर उनका स्वागत किया. मोदी विपक्षी बेंच की ओर गये और वहां सपा नेता मुलायम सिंह यादव, बीजद के अर्जुन चरण सेठी और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय सहित विभिन्न नेताओं से हाथ मिला कर अभिवादन किया. इतने में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सदन में प्रवेश किया. मोदी को सामने देख वह तेजी से उनकी तरफ बढीं. दोनों नेताओं ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया.

सत्ता पक्ष की पहली पंक्ति में मोदी स्वाभाविक रुप से प्रधानमंत्री के लिए नियत सीट पर बैठे और उनके साथ राजग के कार्यकारी अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी बैठे. सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राम विलास पासवान और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी बैठे थे.

Next Article

Exit mobile version