भोपाल, इंदौर और जबलपुर में चलेगी लाइट मेट्रो

भोपाल : मध्यप्रदेश के तीन बडे शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत लाइट मेट्रो चलेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लाइट मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इसके लिए मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 1:30 PM

भोपाल : मध्यप्रदेश के तीन बडे शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत लाइट मेट्रो चलेगी. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लाइट मेट्रो का संचालन किया जाएगा. इसके लिए मेट्रो की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

यह जानकारी कल यहां मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के प्रस्तुतिकरण में दी गई. मास रेपिड ट्रांजिट सिस्टम के प्रस्तुतिकरण में हेवी मेट्रो, मोनो रेल, एडवांस ट्राम-वे और लाइट मेट्रो की परियोजनाओं की लागत, संचालन संबंधी वित्तीय, प्रशासनिक और तकनीकी आदि पहलुओं की जानकारी दी गई. जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर के लिए लाइट मेट्रो की तुलनात्मक उपयुक्तता को प्रदर्शित किया गया.

चौहान ने दुनिया भर में शहरी रेल के प्रचलित इन चारों मॉडलों के प्रस्तुतिकरण को देखने के बाद भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लाइट मेट्रो चलाने के लिए हरी झंडी दे दी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि इस परियोजना के सभी पहलुओं का विस्तृत परीक्षण किया जाए तथा भोपाल, इंदौर और जबलपुर में लाइट मेट्रो रुट निर्धारण के साथ ही उससे जुडे सभी पहलुओं की अग्रिम विवेचना की जाए.

Next Article

Exit mobile version