नवीन ने रेल बजट में ओडिशा के लिए 3160 करोड रुपये के प्रावधान की मांग की

नयी दिल्ली: ओडिशा ने रेल बजट 2014-15 के लिए 3160 करोड रुपये के आबंटन का आज आग्रह किया ताकि राज्य में लंबित परियोजनाएं पूरी की जा सकें और रेल बुनियादी ढांचा में इजाफा किया जा सके.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रेलमंत्री डीवी सदानंद गौडा से मुलाकात में 1994-95 और 2010-11 के दौरान आबंटित तमाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2014 5:07 PM

नयी दिल्ली: ओडिशा ने रेल बजट 2014-15 के लिए 3160 करोड रुपये के आबंटन का आज आग्रह किया ताकि राज्य में लंबित परियोजनाएं पूरी की जा सकें और रेल बुनियादी ढांचा में इजाफा किया जा सके.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रेलमंत्री डीवी सदानंद गौडा से मुलाकात में 1994-95 और 2010-11 के दौरान आबंटित तमाम पांच परियोजनाओं को पूरा करने पर भी जोर दिया.

पटनायक ने गौडा से आधे घंटे की मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘रेलमंत्री ने कहा कि वह निश्चित तौर पर दीर्घलंबित खुर्दा रोड-बोलंगीर परियोजना समेत सभी ऐसे कार्यों की गति तेज करने की कोशिश करेंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने रेलवे कवरेज में विस्तार और सुधार के लिए मंत्री से 2014-15 के रेल बजट में ओडिशा के लिए 3160 करोड रुपये का प्रावधान करने का अनुरोध किया.’’

पटनायक ने सुगम माल ढुलाई सुनिश्चित करने के लिए राज्य में कई रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का आग्रह किया. इनमें तालचर-संभलपुर, संभलपुर-टिटलागढ-रायपुर, कटक-बरंग-रजतगढ और जाखापुरा-क्योंझर-बांसपानी खंड शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने गंजाम में एक वेगन फैक्टरी और कालाहांडी में वेगन मरम्मत वर्कशाप स्थापित करने की राज्य की मांग भी दोहराई.

Next Article

Exit mobile version