बलात्कार का किया विरोध तो मार दी गोली
शिलांग : मेघालय के दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले के राजा रोंगट में संदिग्ध उग्रवादियों ने कथित छेडछाड और बलात्कार के प्रयास का विरोध करने वाली महिला के सिर में गोली मार दी. महिला कल शाम करीब छह बजे घर में अपने पति और बच्चों के साथ थी. इसी दौरान गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के […]
शिलांग : मेघालय के दक्षिणी गारो पर्वतीय जिले के राजा रोंगट में संदिग्ध उग्रवादियों ने कथित छेडछाड और बलात्कार के प्रयास का विरोध करने वाली महिला के सिर में गोली मार दी.
महिला कल शाम करीब छह बजे घर में अपने पति और बच्चों के साथ थी. इसी दौरान गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी (जीएनएलए) के चार से पांच सशस्त्र उग्रवादी उसके घर में घुस गए. उग्रवादियों ने उसके पति और पांच बच्चों को घर के भीतर बंद कर दिया और महिला को बाहर खींच लिया.पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) जी एच पी राजू ने बताया कि पहले महिला के साथ मारपीट और छेडछाड की गई. जब उसने विरोध किया तो उन्होंने स्वचालित राइफल से बेहद नजदीक से उसे गोली मार दी जिससे उसके सिर के दो टुकडे हो गए.
गारो पर्वतीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद पी ए संगमा ने घटना की निंदा की और कहा कि क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था दिन पर दिन बिगडती जा रही है. संगमा ने कहा, ‘‘मैं इस घटना की कडी निंदा करता हूं और मैं गारो पर्वतीय क्षेत्र में स्थिति को लेकर चिंतित हूं जो दिन पर दिन खराब होती जा रही है. पूर्व में ऐसा कभी भी नहीं था.राज्य सरकार स्थिति से निपटने में असफल रही है.’’ उन्होंने कहा कि उनकी नेशनल पीपुल्स पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गृह राज्यमंत्री किरन रिजिजू से मुलाकात करेगा और उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा.