कर्नाटक : एचडी कुमारस्वामी सरकार के 100 दिन पूरे, राहुल से मुलाकात कर कहा – शुक्रिया
नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में एचडी कुमारस्वामी ने आज 100 दिन पूरे कर लिये. जनता दल सेकुलर व कांग्रेस की साझा सरकार का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी ने आज अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताया. उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में एचडी कुमारस्वामी ने आज 100 दिन पूरे कर लिये. जनता दल सेकुलर व कांग्रेस की साझा सरकार का नेतृत्व कर रहे एचडी कुमारस्वामी ने आज अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे करने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रति आभार जताया. उन्होंने आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात कर उनका अभिनंदन किया और अपनी सरकार को उनके समर्थन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी कर्नाटक में सरकार चलाने के तरीके से खुश हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षमतावान है और ठीक ढंग से चल रही है.
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल सेकुलर तीसरे नंबर की पार्टी बन कर उभरी थी, इसके बावजूद दूसरे नंबर की पार्टी रही कांग्रेस ने उसे समर्थन देकर उसके नेता एचडी कुमारस्वामी को मुख्यमंत्री बनवाया. जनता दल सेकुलर से कांग्रेस के विधायकों की संख्या लगभग दोगुणी है. हाल में राज्य इकाई के एक कांग्रेस नेता ने अपनी पार्टी के नेता व पूर्व सीएम सिद्धरमैया के फिर से मुख्यमंत्री बनने का बयान देकर कुमारस्वामी की परेशानी बढ़ाने की कोशिश की थी.
ये खबरें भी पढ़ें :