Morbi Bridge Collapse: हादसे में बीजेपी सांसद के 12 परिजनों की मौत, कहा- ‘दोषियों को सजा दिलाएंगे’
Morbi Bridge Collapse: बता दें कि इस हादसे को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. इस हादसे से जुड़ी एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. सुरक्षा इंतजाम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है कि अगर इस पुल की क्षमता 100 लोगों की थी तो इसमें एक साथ करीब 400 लोग कैसे आ गए?
Morbi Bridge Collapse: बीते रविवार को गुजरात के मोरबी में पुल टूटकर गिर जाने से करीब 132 लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में अधिकतर बच्चे और महिलायें चोटिल हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुगुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सभी घायलों से अस्पताल में मुलाकात कर उनका स्वास्थ्य की जानकारी ली. साथ ही एक बड़ी जानकारी ये है कि राजकोट से बीजेपी सांसद के परिवार के कुल 12 लोग इस हादसे में मारे गए.
4 बेटियां, 3 जमाई और 5 बच्चों की गयी जान
इस हादसे में राजकोट से बीजेपी सांसद मोहनभाई कुंदरिया के 12 रिश्तेदारों की भी मौत हो गयी है. बीजेपी सांसद मोहनभाई ने जानकारी देते हुए कहा कि इस हादसे में हमने मेरी बहन के जेठ यानी मेरे जीजा के भाई की 4 बेटियों, 3 जमाई और 5 बच्चों को खो दिया है. यह काफी दुखद है. सांसद कुंदरिया ने कहा कि इस हादसे के जिम्मेदारों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: Morbi Bridge Collapse: सैर करने पहुंचे सैंकड़ों लोगों के लिए ब्रिज बना काल! देखें हादसे की दर्दनाक तस्वीर
पुल खोलने को लेकर कई सवाल
बता दें कि इस हादसे को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. इस हादसे से जुड़ी एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गयी है. सुरक्षा इंतजाम को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है कि अगर इस पुल की क्षमता 100 लोगों की थी तो इसमें एक साथ करीब 400 लोग कैसे आ गए. साथ ही बात ऐसी भी कही जा रही है कि मरम्मत के बाद पुल का एनओसी नहीं लिया गया था तो इसे दर्शकों के लिए क्यों खोल दिया गया. ऐसी कई प्रश्नों के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन बीते रात से लगातार जारी है. अब इस हादसे में इतने ज्यादा लोगों के जान चले जाने से जनता के भीतर आक्रोश भी साफ तौर पर देखा जा रहा है.