Today NewsWrap : पढ़ें मंगलवार की बड़ी खबर, कश्‍मीर में LeT के तीन आतंकी ढेर

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (12 अक्टूबर, मंगलवार) डालते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 देश के नेताओं की समिट में हिस्सा लेंगे जिसमें अफगानिस्तान पर चर्चा होगी. LeT (TRF) के तीन आतंकी ढेर किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2021 7:18 AM

Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (12 अक्टूबर, मंगलवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्‍य कार्यक्रमों की बात करें तो…

-संयुक्त किसान मोर्चा लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों की याद में शहीद किसान दिवस मनाने का काम करेगी.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 देश के नेताओं की समिट में हिस्सा लेंगे जिसमें अफगानिस्तान पर चर्चा होगी.

-प्रधानमंत्री मोदी NHRC के स्थापना दिवस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे.

-मालाबार एक्सरसाइज का दूसरा फेज बंगाल की खाड़ी में शुरू होने जा रहा है जिसमें क्वॉड देशों की नौसेनाएं शामिल होंगी.

-शोपियां एनकाउंटर : LeT (TRF) के तीन आतंकी ढेर, हथियार बरामद

-लखीमपुर खीरी कांड: SIT ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया, अंकित दास का करीबी है.

-अब एक नजर प्रमुख खबरों पर जो अपको अपडेट रखेंगी
अंधेरे में गुजरेगी दिवाली! कोयले की कमी से जूझ रहे हैं 115 पावर प्लांट, देश में बिजली की यह है स्थिति

देश के ताप बिजली घरों में कोयले की कमी का संकट जल्द थमता नहीं दिख रहा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोयले के चार दिन से कम भंडार वाले बिजली संयंत्रों की संख्या रविवार को बढ़कर 70 हो गई, जो एक सप्ताह पहले तीन अक्टूबर को 64 थी. विस्तृत खबर

Durga Puja Guidelines : झारखंड में रात 10 से सुबह 06 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर रोक, उल्लंघन किया तो कार्रवाई

दुर्गा पूजा के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर रात 10:00 बजे से सुबह 06:00 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर प्रतिबंध है. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. पर्षद ने दिन में भी लाउडस्पीकर बजाने और उसके साउंड की सीमा तय कर दी है. विस्तृत खबर

बिहार के हायर सेकेंडरी स्कूलों में होगी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति, इन विषयों के शिक्षकों को मिलेगा अवसर

राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों (हायर सेकेंडरी स्कूल)में निर्धारित पारिश्रमिक पर अतिथि शिक्षक कुछ विशेष शर्तों या परिस्थितियों में रखे जा सकते हैं. माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने इस संदर्भ में विशेष रूप से नालंदा, रोहतास, कैमूर,गया, मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चंपारण, मधुबनी ,समस्तीपुर, पूर्णियां ,कटिहार और भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. विस्तृत खबर

ICMR का दावा: देश में लगभग 60 प्रतिशत बच्चे हो चुके हैं कोरोना संक्रमित, मृत्यु दर को लेकर सामने आई ये बात

आईसीएमआर (ICMR) के सर्वे में कहा गया है कि देश में लगभग 60 फीसदी बच्चे कोरोना वायरस की चपेत में आए थे. हालांकि, संक्रमित बच्चों में मृत्यु दर बहुत है. एक लाख कोरोना संक्रमित बच्चों में दो की मौत हुई. विस्तृत खबर

जलजमाव से परती रह गये खेतों के लिए पहली बार किसानों को मिलेगा अनुदान, सब्सिडी के लिए 1002 करोड़ रुपये मंजूर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य कैबिनेट की हुई बैठक में बारिश के कारण फसलों की क्षति और परती रह गये खेत को लेकर 1002 करोड़ कृषि इनपुट सब्सिडी को मंजूरी दी गयी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य में आनेवाली बाढ़ का आकलन सभी डीएम द्वारा किया गया था. विस्तृत खबर

RCB vs KKR IPL 2021 : बैंगलोर आईपीएल 14 से बाहर, दिल्ली-केकेआर के बीच होगी फाइनल में पहुंचने की जंग

RCB vs KKR आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हरा दिया. जबकि केकेआर से हार के बाद बैंगलोर का आईपीएल 14 में सफर समाप्त हो चुका है. फाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली और केकेआर के बीच भिड़ंत होगी. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं. विस्तृत खबर

पीएम मोदी 20 अक्टूबर को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का करेंगे लोकार्पण, इन वोटरों को रिझाने की होगी कोशिश

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जहां राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गयी है, वहीं सत्ता में बैठी पार्टी ने भी लोकार्पण कार्यक्रमों में तेजी लाकर चुनावी दांव खेलना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में वाल्मीकि जयंती के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर के दौरे पर होंगे, जहां वे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे. विस्तृत खबर

Aaj Ka Rashifal, 12 अक्टूबर 2021: मेष और वृश्चिक समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़े अपना राशिफल

आज तारीख है 12 अक्टूबर 2021 दिन मंगलवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं विस्तृत खबर

Navratri 2021 Maa Kalaratri Puja: नवरात्रि के सातवें दिन आज मां कालरात्रि की होगी पूजा, होगा दुखों का अंत

आज यानी 12 अक्टूबर 2021 को नवरात्रि का सांतवां दिन है. इस दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा की जाती है. माता के इस स्वरूप की पूजा करने से सभी तरह के पापो से मुक्ति मिलने के साथ व्यक्ति के शत्रुओं का नाश भी हो जाता है. नवरात्रि के सातवें दिन मां का स्मरण करने मात्र से ही नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है. विस्तृत खबर

Rashmi Rocket का नया गाना ‘जिंदगी तेरे नाम’ रिलीज,तापसी पन्नू और प्रियांशु की रोमांटिक केमिस्ट्री, VIDEO

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. वो इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट कर रही हैं. इसी बीच सोमवार को उनकी फिल्म का एक और गाना ‘जिंदगी तेरे नाम’ रिलीज कर दिया है. विस्तृत खबर

Bihar News: आपूर्ति बाधित होने से बिहार को महंगी दर पर खरीदनी पड़ रही बिजली, पांच दिनों में 90 करोड़ रुपए खर्च

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वीकार किया कि अन्य राज्यों की तरह ही बिहार को भी पिछले कुछ दिनों से बिजली आपूर्ति में समस्या झेलनी पड़ रही है. यहां जितनी बिजली की जरूरत है, उसके हिसाब से आपूर्ति नहीं हो पा रही है. विस्तृत खबर

आदिवासी भूमि की अवैध बिक्री की शिकायत सीधे सुनेगी विधानसभा कमेटी, जानें कैसे दर्ज करा सकेंगे शिकायत

आदिवासी जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की शिकायत विधानसभा की विशेष कमेटी सुनेगी़. भुक्तभोगी दस्तावेज के साथ अपनी शिकायत सीधे कमेटी को भेज सकेंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन के संबंध में भुक्तभोगी को पूरे कागजात देने होंगे. विस्तृत खबर

Next Article

Exit mobile version