12 साल के कृष्णा की क्रिएटिविटी का फैन हुआ इंडियन रेलवे, देखिए ये वीडियो

केरल के त्रिशूर निवासी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अद्वैत कृष्णा ने अपनी रचनात्मकता से एक ट्रेन का मॉडल तैयार किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस मॉडल के निर्माण के लिए पुराने अखबार की 33 शीट और 10 ए4 साइज़ के पेपर का इस्तेमाल किया है.खास बात यह है कि इसे कागज और गोंद की मदद से सिर्फ तीन दिनों के भीतर तैयार किया गया है. अद्वैत द्वारा निर्मित किए गए इस मॉडल को रेल मंत्रालय ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

By Shaurya Punj | June 26, 2020 8:58 PM

केरल के त्रिशूर निवासी सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले अद्वैत कृष्णा ने अपनी रचनात्मकता से एक ट्रेन का मॉडल तैयार किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस मॉडल के निर्माण के लिए पुराने अखबार की 33 शीट और 10 ए4 साइज़ के पेपर का इस्तेमाल किया है.खास बात यह है कि इसे कागज और गोंद की मदद से सिर्फ तीन दिनों के भीतर तैयार किया गया है. अद्वैत द्वारा निर्मित किए गए इस मॉडल को रेल मंत्रालय ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

रेलवे ने ट्वीट किया ” त्रिशूर के रहने वाले 12 साल के अद्वैत कृष्णा की ट्रेन में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए पुराने अखबार से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है . हूबहू ट्रेन के जैसा दिखने वाला इनका मॉडल बस तीन दिन में तैयार किया गया है.” रेलवे बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुआ और सोशल मीडिया पर बच्चे के मॉडल की फोटो और वीडियो शेयर की है. सोशल मीडिया ने भी बच्चे को जमकर सराहा है. बता दें कि अद्वैत सीएनएन बॉयज़ हाई स्कूल में पढ़ते हैं और उनके पिता स्कल्पटर हैं.

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1275982710708637696

25 जून को पोस्ट किए जाने के बाद से इस वीडियो क्लिप को 32,400 से अधिक बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर इस युवा कलाकार को बधाई दी जा रही है एवं उसकी रचनात्मकता की भी सराहना की जा रही है.

  • इस यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है “महान प्रयास!”

  • एक ट्विटर उपयोगकर्ता का कहना है, वह एक प्रतिभाशाली कलाकार है। भगवान आपका भला करे.

  • एक और यूजर लिखते हैं, इस लड़के के पास इतना जटिल कुछ बनाने के लिए बहुत धैर्य है.

  • एक यूजर ने लिखा है प्रिय सेंट्रल रेलवे इस बच्चे को रेलवे आरएंडडी में मौका दें, वह रेलवे में सर्वश्रेष्ठ प्रौद्योगिकी और नए नवाचार लाएगा

Next Article

Exit mobile version