लालू ने मोदी को लिखा पत्र,कहा,लोजपा सांसद रामा सिंह भगोड़े हैं,गिरफ्तार करें
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नवनिर्वाचित सांसद रामा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में यह ‘‘तथ्य छिपाया’’ है कि वह अपहरण के एक मामले में ‘‘भगोडे’’ हैं.रामा सिंह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी […]
नयी दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के नवनिर्वाचित सांसद रामा सिंह की गिरफ्तारी की मांग करते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामे में यह ‘‘तथ्य छिपाया’’ है कि वह अपहरण के एक मामले में ‘‘भगोडे’’ हैं.रामा सिंह केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा के उन छह सांसदों में शामिल हैं जिन्होंने बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज की. उन्होंने आम चुनावों में राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह को हराया था.
सोलहवीं लोकसभा के पहले दिन संसद में दिखे रामा सिंह प्रतिक्रिया के लिए उपलब्ध नहीं थे. संपर्क किये जाने पर लोजपा महासचिव अब्दुल खालिक ने कहा कि वह पहले सांसद से इस संबंध में बात करेंगे और फिर कोई टिप्पणी करेंगे.
प्रसाद द्वारा आयोजित एक संवादददाता सम्मेलन में उनकी पार्टी के उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा गया पत्र जारी किया जिसमें लोजपा सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. उन्होंने अपने आरोपों के समर्थन में कई दस्तावेज जारी किये.उन्होंने आरोप लगाया कि रामा सिंह वर्ष 2001 में छत्तीसगढ के एक पेट्रोप पंप मालिक जयचंद वैद्य के अपहरण के मामले में आरोपी हैं और 2003 से उनके खिलाफ गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट लंबित है.