मंत्रिमंडल विस्‍तार के लिए कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री कुमारस्वामी ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी से मांगी मंजूरी

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वह राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार पर जल्द फैसला करें. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में सुरक्षित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2018 4:26 PM

नयी दिल्ली : कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और उनसे आग्रह किया कि वह राज्य में मंत्रिमंडल के विस्तार पर जल्द फैसला करें. कुमारस्वामी ने यह भी कहा कि जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में सुरक्षित है. गांधी के आवास पर उनसे मुलाकात के दौरान कुमारस्वामी ने उन्हें गठबंधन सरकार के 100 दिनों के काम के बारे में जानकारी दी.

मुलाकात के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से आग्रह किया कि वह मंत्रिमंडल के विस्तार और बोर्डों के अध्यक्षों की नियुक्ति के बारे में जल्द फैसला करें.’ मौजूदा समय में कुमारस्वामी मंत्रिमंडल में जद(एस) कोटे से 10 और कांग्रेस कोटे से 16 मंत्री हैं. फिलहाल मंत्रिमंडल में चार और मंत्रियों को जगह मिलने की गुंजाइश है.

कुमारस्वामी ने गांधी से उस वक्त मुलाकात की है जब सिद्धरमैया के एक हालिया बयान से गठबंधन में मतभेद के संकेत मिले हैं. कल जद(एस)-कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक भी होने वाली है. सिद्धरमैया ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. उनके इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कुमारस्वामी ने कहा, ‘वह (सिद्धरमैया) एक नेता हैं. अगर वह मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जताते हैं तो इसमें क्या गलत है.’

Next Article

Exit mobile version