21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”मामले की सुनवाई का नंबर आने तक चूहे खा जाते हैं जब्त की गयी दवाइयां”

नयी दिल्ली : चूहे भी कमाल के जीव हैं. समय-समय पर इनके चौंकाने वाले कारनामे सामने आते रहते हैं. खासकर, ये पुलिस थानों और सरकारी महकमों में रखी चीजों पर अपने कारनामों का प्रदर्शन अधिक करते हैं. कभी थानों में जब्त शराब गटक जाते हैं, तो कभी किसी राज्य के सचिवालय में सात दिन के […]

नयी दिल्ली : चूहे भी कमाल के जीव हैं. समय-समय पर इनके चौंकाने वाले कारनामे सामने आते रहते हैं. खासकर, ये पुलिस थानों और सरकारी महकमों में रखी चीजों पर अपने कारनामों का प्रदर्शन अधिक करते हैं. कभी थानों में जब्त शराब गटक जाते हैं, तो कभी किसी राज्य के सचिवालय में सात दिन के अंदर तीन लाख से अधिक चूहे मार दिये जाते हैं. अब इन चूहों की एक और करतूत दिल्ली में उजागर हुई है, जिसे जानकर सुप्रीम कोर्ट को भी तल्ख टिप्पणी करनी पड़ी है.

इसे भी पढ़ें : बिहार में चूहे पी रहे हैं करोड़ों की शराब, अब पुलिसवालों का होगा ब्रेथ एनलाइजिंग टेस्ट

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि जब मादक पदार्थ संबंधी मामले सुनवाई के लिए रखे जाते हैं, तो अदालतों को बताया जाता है कि पुलिस द्वारा जब्त नशीली दवाओं को चुहे खा गये. शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी दिल्ली के थानों को कबाड़मुक्त बनाने संबंधी मुद्दों पर विचार करते हुए की. पीठ ने पूछा कि थानों में बेकार पड़े जब्त वाहनों पर कई वर्षों तक अगर कोई मालिकाना हक जताने नहीं आता, तो उस स्थिति में उन्हें बेचा क्यों नहीं जाता.

न्यायमूर्ति मदन बी लोकूर, न्यायूमूर्ति अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ ने ये टिप्पणियां दिल्ली पुलिस के इस बयान पर कीं कि थानों से जब्त सामान और वाहन हटाकर उन्हें कबाड़मुक्त बनाने के लिए चार सप्ताह में नीति बनायी जायेगी. पीठ ने कहा कि एनडीपीएस (मादक पदार्थ संबंधी कानून) मामलों में तीन चार साल बाद जब मामले विचार के लिए अदालत में आते हैं, तो मालखाने में (जब्त नशीली दवाओं में से) कुछ भी नहीं बचता और पुलिस कहती है कि चूहे खा गये.

मालखाना थानों का वह कक्ष होता है, जहां पुलिस द्वारा जांच के दौरान जब्त सामग्री रखी जाती है. शीर्ष अदालत ने दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी करके इस मामले में मदद करने को कहा. उन्होंने कहा कि इन प्रशासनिक मुद्दों को निपटाने के लिए इस तरह की मदद की जरूरत होती है. पीठ ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 10 अक्टूबर की तारीख तय की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें