करूणानिधि की याद में रखी स्मृति बैठक, भाजपा विरोधी बैठक में हुई तब्दील, गडकरी भी थे मौजूद

चेन्नई : दिवंगत द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की याद में रखी गयी स्मृति बैठक गुरुवार को उस वक्त भाजपा विरोधी समारोह में तब्दील हो गयी जब यहां पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने भगवा पार्टी की खुलकर निंदा करनी शुरू कर दी और अगले लोकसभा चुनावों में उसे सत्ता से बाहर करने के लिए एकसाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:50 AM

चेन्नई : दिवंगत द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की याद में रखी गयी स्मृति बैठक गुरुवार को उस वक्त भाजपा विरोधी समारोह में तब्दील हो गयी जब यहां पहुंचे विभिन्न दलों के नेताओं ने भगवा पार्टी की खुलकर निंदा करनी शुरू कर दी और अगले लोकसभा चुनावों में उसे सत्ता से बाहर करने के लिए एकसाथ आने की अपील की.

दूसरी ओर, समारोह में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि द्रमुक और जनसंघ ‘‘कांग्रेस के शासन को चुनौती देने वाले और आपातकाल का विरोध करने वाले पहले दो दल हैं.”

यह भी पढ़ें: Bihar for 2019 polls: : एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय, भाजपा 20 व जदयू को मिल सकती हैं 12 सीटें

वहीं मौके पर मौजूद भाजपा विरोधी दलों ने मोदी सरकार के ‘‘अघोषित आपातकाल‘‘ लागू करने की कड़ी निंदा की. राजग के सहयोगी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी स्मृति बैठक में शामिल हुए. भाजपा और जदयू के नेताओं के समारोह से जाने के बाद कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, माकपा, नेशनल कॉन्फ्रेंस आदि के नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

Next Article

Exit mobile version