फोर्थ ग्रेड की नौकरी को मजबूर हैं पीएचडी वाले, एमबीए व बीटेक भी नहीं पीछे

-चपरासी पद के लिए आये 3700 पीएचडी धारकनयी दिल्ली : देश में पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, समझना हो तो आप यूपी में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए निकले विज्ञापन का हश्र देख सकते हैं. हाल ही में चपरासी के 62 पदों पर नियुक्ति के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 7:58 AM

-चपरासी पद के लिए आये 3700 पीएचडी धारक
नयी दिल्ली : देश में पढ़े-लिखे युवाओं को नौकरी के लिए कितनी जद्दोजहद करनी पड़ रही है, समझना हो तो आप यूपी में चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए निकले विज्ञापन का हश्र देख सकते हैं. हाल ही में चपरासी के 62 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाये गये. इसके लिए योग्यता पांचवीं पास रखी गयी थी. लेकिन, जब इसके लिए आवेदन किये गये तो उसको देख कर सेलेक्शन बोर्ड भी दंग रह गया. दरअसल, यूपी पुलिस विभाग में चपरासी के 62 पदों के लिए आवेदन मंगाये गये थे. इन पदों के लिए 50 हजार ग्रेजुएट, 28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट्स सहित 3700 पीएचडी (डॉक्टरेट) धारकों समेत 93,000 लोगों ने आवेदन किया है.

हैरत की बात तो यह है कि इसमें केवल 7400 कैंडिडेट्स ही ऐसे हैं, जो पांचवीं पास हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इतनी बड़ी मात्रा में आवेदन का बड़ा कारण है मार्केट में जॉब का न होना. यह पद फुल टाइम सरकारी नौकरी का है और शुरुआती सैलरी भी 20 हजार रुपये के आसपास है, शायद यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में पढ़े-लिखे लोगों ने आवेदन किया है. एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि अब तक उम्मीदवारों के चयन के लिए हम आवेदकों से एक स्वघोषणा करवाते थे कि उन्हें साइकिल चलाना आता है. हालांकि, इतनी बड़ी संख्या में अधिक पढ़े-लिखे लोगों के आवेदन करने के बाद हमें मजबूरन भर्ती के लिए परीक्षा लेनी पड़ेगी.

पिछले 12 साल से खाली पड़े हैं पद
पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि ये 62 पद पिछले करीब 12 सालों से खाली पड़े हैं. उन्होंने बताया कि यह नौकरी मुख्य तौर पर डाकिये जैसी है. पद पर नियुक्त होने वाले व्यक्ति का काम पुलिस के टेलीकॉम डिपार्टमेंट से पत्र और डॉक्यूमेंट एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस पहुंचाने का होगा.

टेक्निकल कैंडिडेट्स को जल्द मिलेगा प्रमोशन

एडीजी (टेलीकॉम) पीके तिवारी ने कहा कि यह अच्छा है कि इतनी बड़ी संख्या में बड़ी डिग्री धारकों ने आवेदन किया है. हम उन्हें अन्य कामों में भी लगा सकेंगे. टेक्निकल कैंडिडेट्स को जल्दी प्रमोशन भी मिलेंगे और वह हमारे विभाग के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे. बताया कि इस बार से टेस्ट का पैटर्न बदला जा रहा है. टेस्ट में जनरल नॉलेज, बेसिक मैथ्स और रीजनिंग के सवाल होंगे.

आवेदक

50 हजार ग्रेजुएट

3700 पीएचडी धारक

28 हजार पोस्ट ग्रेजुएट

7400 पांचवीं पास

Next Article

Exit mobile version