20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल के बाद इन राज्यों में मंडरा रहा है बाढ़ का खतरा, चीन ने किया अलर्ट

ईटानगर/नयी दिल्ली: चीन ने सांगपो नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर भारत को अलर्ट किया है क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है. एक ओर जहां अभी देश केरल में आयी बाढ़ की मार से नहीं उबरा है, वहीं दूसरी ओर असम और अरुणाचल में भी बाढ़ आने की आशंका […]

ईटानगर/नयी दिल्ली: चीन ने सांगपो नदी में बढ़ते जलस्तर को लेकर भारत को अलर्ट किया है क्योंकि इससे निचले इलाकों में बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है. एक ओर जहां अभी देश केरल में आयी बाढ़ की मार से नहीं उबरा है, वहीं दूसरी ओर असम और अरुणाचल में भी बाढ़ आने की आशंका है. हालांकि इससे निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि चीन की ओर यह एक अभूतपूर्व स्थिति है जहां सांगपो नदी उफान पर है और इसने 150 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इसीलिए चीन ने भारत के साथ सूचना शेयर की है जो चिंता का विषय है. चीन में भारी बारिश के कारण सांगपो नदी में उफान के बाद बीजिंग ने भारत को अलर्ट जारी किया है.

Bihar for 2019 polls: : एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय, भाजपा 20 व जदयू को मिल सकती हैं 12 सीटें

उन्होंने कहा कि स्थानीय अधिकारियों ने मुझे बताया कि चीन सरकार ने भारत सरकार से कहा है कि अरुणाचल प्रदेश के हिस्सों में बाढ़ आने का खतरा मंडरा रहा है. हमने अलर्ट को गंभीरता से लिया है और लोगों को आगाह कर दिया है. चीन सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार सांगपो/ब्रह्मपुत्र नदी में 9020 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि भारतीय विशेषज्ञों ने चीन द्वारा साझा किये गये ब्योरे का विश्लेषण किया है और इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि भारत में बहुत अधिक असर नहीं होगा, हालांकि चीन में खतरनाक स्थिति उत्पन्न होने का खतरा है.

फोर्थ ग्रेड की नौकरी को मजबूर हैं पीएचडी वाले, एमबीए व बीटेक भी नहीं पीछे

अधिकारी ने कहा कि इस साल यह पहली बार है जब चीन ने भारत के साथ नदी का ब्योरा शेयर करना शुरू किया है. चीन ने ब्योरा 15 मई से शेयर करना शुरू किया था, जबकि सतलुज नदी से जुड़ा ब्योरा एक जून से शेयर करना शुरू किया. दोनों पक्षों द्वारा इस साल मार्च में मुद्दे पर वार्ता के बाद ब्योरा साझा करने की शुरुआत की गयी थी. असम में के डिब्रूगढ़ और धेमाजी जिलों में भी अधिकारियों ने इससे निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने का काम शुरू कर दिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें