गौतम नवलखा की पार्टनर सबा का दावा, पुलिस ने बेडरूम का दरवाजा खोलकर सोने को कहा

नयी दिल्ली : भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किये मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की पार्टनर सबा हुसैन ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे शयनकक्ष का दरवाजा खोल कर सोने के लिए कहा, जिसे सुन कर वह अवाक रह गयीं और उन्होंने पुलिसकर्मी से माफी मांगने को कहा. दरअसल हुसैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 10:36 AM


नयी दिल्ली :
भीमा कोरेगांव मामले में गिरफ्तार किये मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा की पार्टनर सबा हुसैन ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उनसे शयनकक्ष का दरवाजा खोल कर सोने के लिए कहा, जिसे सुन कर वह अवाक रह गयीं और उन्होंने पुलिसकर्मी से माफी मांगने को कहा. दरअसल हुसैन दिल्ली के नेहरू एनक्लेव में अपने आवास के हालात का जिक्र कर रहीं थीं जहां नवलखा को नजरबंद रखा गया है.

उन्होंने बताया कि वह और उनके दोस्त घर पर पुलिस की मौजूदगी के कारण लगातार निगरानी में रह रहे हैं. उन्होंने कहा,‘आज सुबह मैंने यह सुनिश्चित किया कि एक महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मी घर से बाहर जायें. वकील ने उनसे कुछ कहा जिसके बाद वे बाहर चले गये.’ हुसैन ने कहा कि इससे उन्हें राहत मिली है.

गौरतलब है कि माओवादियों से कथित संबंध रखने को लेकर गिरफ्तार गौतम नवलखा को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से उन्हें घर पर ही नजरबंद रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version