रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा: तो क्रैश हो जाता कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का विमान और…
नयी दिल्ली : कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान यानी अप्रैल के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली से हुबली जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थी, जिस कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. लेकिन डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में एक बड़ी बात यह निकलकर सामने आयी है कि राहुल […]
नयी दिल्ली : कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान यानी अप्रैल के महीने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दिल्ली से हुबली जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी थी, जिस कारण विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. लेकिन डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में एक बड़ी बात यह निकलकर सामने आयी है कि राहुल गांधी का विमान क्रैश से महज कुछ सेकेंड दूर था.
”जी हां” रिपोर्ट के अनुसार, तकनीकी खराबी पर यदि पायलट काबू नहीं पाते तो अगले कुछ सेकंड में गंभीर परिणाम सामने आ सकते थे, यहां तक की राहुल का विमान क्रैश भी हो सकता था. रिपोर्ट की मानें तो उस दिन राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी. विमान ऑटो पायलट मोड पर चल रहा था.
यह भी पढ़ें: Bihar for 2019 polls: : एनडीए में सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय, भाजपा 20 व जदयू को मिल सकती हैं 12 सीटें
इस घटना के बाद कांग्रेस ने इसे साजिश करार दिया था और पुलिस के समक्ष इसकी शिकायत की थी. इसी के बाद जांच के लिए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने दो सदस्यीय जांच कमिटी बनायी थी. एक सीनियर डीजीसीए अधिकारी ने जानकारी दी कि, "शायद पायलट की गलती के कारण ऐसा हुआ होगा. विमान में कुछ गड़बड़ी आयी और वो एक ओर तेजी से गिरने लगा. अचानक एल्टिट्यूड गिरने का परिणाम यह हुआ कि विमान से आवाज करने लगी. डीजीसीए ने फ्लाइट डाटा रिकॉर्ड और कॉकपिट सिस्टम की भी जांच की है.
खबरों की मानें तो विमान में जब गड़बड़ी आयी तो क्रू ने इसे संभालने में देरी कर दी. अगर कुछ सेकेंड के भीतर गड़बड़ी दूर न की गयी होती तो प्लेन क्रैश हो चुका होता. कांग्रेस जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रही है.