CVC की गाइडलाइन : एक ही जगह पर जमे बैंक, बीमा कंपनी और सरकारी विभागों के स्टाफ का होता रहे तबादला
नयी दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी बैंकों, बीमा कंपनियों और केंद्रीय सरकारी विभागों को संवेदनशील पदों के कर्मचारियों की समय समय पर बदली करते रहने का निर्देश दिया है. सीवीसी ने इस संबंध में अपने पुराने दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि धोखाधड़ी का एक कारण अदला-बदली […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने धोखाधड़ी रोकने के लिए सभी बैंकों, बीमा कंपनियों और केंद्रीय सरकारी विभागों को संवेदनशील पदों के कर्मचारियों की समय समय पर बदली करते रहने का निर्देश दिया है. सीवीसी ने इस संबंध में अपने पुराने दिशा-निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि धोखाधड़ी का एक कारण अदला-बदली नीति का पालन नहीं किया जाना है.
इसे भी पढ़ें : 10 साल से एक ही स्थान पर जमे पुलिसकर्मियों का होगा तबादला, सूची 31 मई तक भेजने का दिया आदेश
सीवीसी ने सार्वजनिक बैंकों, बीमा कंपनियों और केंद्रीय सरकारी विभागों को भेजे दिशा-निर्देश में कहा कि एक बार फिर से यह कहा जाता है कि संवेदनशील पदों पर तीन साल से अधिक अवधि से बने अधिकारियों की चक्रीय बदली की जाये. आयोग ने इस साल मई में बैंकों और बीमा कंपनियों को तीन साल से अधिक समय से संवेदनशील पदों पर बने अधिकारियों की बदली करने को कहा था.
उसने कहा कि सार्वजनिक बैंकों तथा अन्य संगठनों में हुई धोखाधड़ी का अध्ययन करने पर पाया गया कि इसके कारणों में से एक कारण समय समय पर बदली करते रहने की व्यवस्था का पालन नहीं किया जाना है. सीवीसी ने इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट भी मांगा है.