पुलिसकर्मियों के अगवा परिजनों में से एक को आतंकियों ने रिहा किया

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा गुरुवारकी रात अगवा किये गये पुलिसकर्मियों के पांच रिश्तेदारों में एक को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों ने बताया कि रिहा किया गया शख्स जम्मू कमीर के पुलवामा जिले में एक पुलिसकर्मी का परिजन है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2018 10:11 PM

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में आतंकियों द्वारा गुरुवारकी रात अगवा किये गये पुलिसकर्मियों के पांच रिश्तेदारों में एक को शुक्रवार को रिहा कर दिया गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

सूत्रों ने बताया कि रिहा किया गया शख्स जम्मू कमीर के पुलवामा जिले में एक पुलिसकर्मी का परिजन है. सूत्रों के मुताबिक आतंकियों ने कांस्टेबल नजीर अहमद के भाई मोहम्मद शफी मीर को दोपहर अज्ञात स्थान पर मुक्त कर दिया. उन्होंने बताया कि आतंकियों ने गुरुवारकी रात मीर को उनके घर से अगवा कर लिया था. उनके घर पहुंचने से घर वालों ने कुछ राहत की सांस ली है. आतंकी दक्षिण कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिवार को निशाना बना रहे हैं और पिछले 48 घंटे में उनमें से आठ का अपहरण कर लिया. आतंकियों ने शोपियां जिले के त्रेंज इलाके से पुलिस उपाधीक्षक के भतीजे को अगवा कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि अदनान अहमद शाह (26) का गुरुवारकी रात आतंकियों ने उनके घर से अपहरण कर लिया.

एक अन्य घटना में शोपियां के वत्थू गांव में एक पुलिस अधिकारी के बेटे का अपहरण कर लिया. यासिर भट के पिता अभी हज पर गये हैं. यासिर को गुरुवारकी रात अगवा कर लिया गया. आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के कुछ इलाकों से पुलिसकर्मियों के परिजनों को अगवा किया. उनमें से पांच को गुरुवारको कुलगाम और अनंतनाग जिले से अगवा किया गया. अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों के अगवा परिजनों की संख्या 11 हो गयी है, लेकिन पुलिस ने कहा कि जिन परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को अगवा किया गया, उसकी पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version