जानें, वह कौन भाजपा सांसद है जो बनाने जा रहा है अपनी पार्टी

चंडीगढ़ : कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राज कुमार सैनी ने शुक्रवार को अपने नये राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषण की और कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ेगी. सैनी अपने जाट विरोधी रूख को लेकर जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि पानीपत में रविवार को एक जनसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 8:12 AM

चंडीगढ़ : कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद राज कुमार सैनी ने शुक्रवार को अपने नये राजनीतिक दल ‘लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी’ के गठन की घोषण की और कहा कि उनकी पार्टी अगला विधानसभा और लोक सभा चुनाव लड़ेगी. सैनी अपने जाट विरोधी रूख को लेकर जाने जाते हैं.

उन्होंने कहा कि पानीपत में रविवार को एक जनसभा में पार्टी को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा. खुद को एक प्रमुख ओबीसी नेता के तौर पर प्रचारित करने वाले सैनी ने कहा, ‘‘हम राजनीतिक प्रक्रिया में बदलाव लाने के लिए काम कर रहे हैं, जहां सामाज में हाशिए पर मौजूद लोगों के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा.’

उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में पिछड़ा वर्ग ने भाजपा को यह सोच कर वोट दिया था कि वह उन लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी, लेकिन वह इन मुद्दों का हल करने में नाकाम रही. इसलिए उन्हें यह पार्टी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version