करतारपुर मार्ग पर नवजोत सिंह सिद्धू के दावे को पाक ने बताया ”झूठा”, अकाली दल ने साधा निशाना
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सेना प्रमुख से गले लगने के बाद आलोचना झेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने अपनी पाक यात्रा के बाद कहा था कि पाकिस्तान से ढाई किमी दूर करतार साहब के दर्शन के लिए द्वार खोलने को लेकर उनकी पाक सेना […]
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सेना प्रमुख से गले लगने के बाद आलोचना झेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने अपनी पाक यात्रा के बाद कहा था कि पाकिस्तान से ढाई किमी दूर करतार साहब के दर्शन के लिए द्वार खोलने को लेकर उनकी पाक सेना प्रमुख से बात हो चुकी है. हालांकि, अब पाकिस्तान की तरफ से स्पष्टीकरण दिया गया है और कहा गया है कि एक घटना से इसका फैसला नहीं हो सकता है. इसकी एक लंबी प्रक्रिया है और दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद ही इस पर निर्णय लेने में आसानी होगी. इस खबर के बाद अकाली दल ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है.
यहां चर्चा कर दें कि पाक सेना प्रमुख से गले लगने पर सिद्धू ने सफाई देते हुए कहा था कि बाजवा ने मुझे पहली पंक्ति में बैठे देखा तो मेरे पास पहुंचे. उन्होंने मुझे गुरुनानक साहब के 500वें प्रकाश दिवस भारत के डेरा बाबा नामक से पाकिस्तान से ढाई किलोमीटर दूर स्थित करतारपुर साहब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को बिना रोक-टोक पथ प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, पाकिस्तान सरकार की तरफ से खंडन के बाद सिद्धू अकाली दल के नेताओं के निशाने पर आ चुके हैं.
कांग्रेस ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि सिद्धू हमारी पार्टी के सम्मानित नेता और जनप्रतिनिधि हैं. वह देश से क्यों झूठ बोलेंगे? जितनी बात हुई होगी उन्होंने उतनी ही बात सबके सामने रखी. इसमें राजनीति की कोई जगह नहीं है. सिखों के लिए वह पवित्र जगह है. इधर , पंजाब में अकाली दल के नेता कह रहे हैं कि इस पर कांग्रेस और सूबे के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को जवाब देना चाहिए.
गौर हो कि पाकिस्तान में इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने और पाक सेना प्रमुख को गले लगाने के कारण सिद्धू भाजपा के निशाने पर थे.