तेज रफ्तार से जा रही बस ने मिनी वैन में मारी टक्कर, सात की मौत

कोयंबटूर : शनिवार को यहां एक बस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 150 किलोमीटर दूर सलेम की बाहरी सीमा पर देर रात दो बजे घटी जब तेज रफ्तार से कृष्णागिरी जा रही बस ने राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2018 12:15 PM

कोयंबटूर : शनिवार को यहां एक बस दुर्घटना में दो महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी और 30 लोग घायल हो गये.

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से 150 किलोमीटर दूर सलेम की बाहरी सीमा पर देर रात दो बजे घटी जब तेज रफ्तार से कृष्णागिरी जा रही बस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक मिनी वैन को टक्कर मार दी और फिर सामने से आ रही एक बस से टकरा गयी.

उन्होंने बताया कि इससे बस पलट गयी और घटना में सात लोगों की मौत हो गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया; सलेम जिला कलेक्टर रोहिणी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया.

पुलिस ने बताया कि घायलों को सलेम के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version