राजस्थान के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जैनमुनि तरुण सागर के निधन पर शोक जताया
जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शनिवार को दिगंबर जैन मुनि तरूण सागर महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. राज्यपाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुनिश्री तरूण सागर कड़वे प्रवचनों से समाज को संदेश देते थे. वह […]
जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने शनिवार को दिगंबर जैन मुनि तरूण सागर महाराज के निधन पर शोक व्यक्त किया. राज्यपाल सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुनिश्री तरूण सागर कड़वे प्रवचनों से समाज को संदेश देते थे. वह समाज और राष्ट्र जीवन के अहम मुद्दों पर तीखे शब्दों में अपनी राय भी दिया करते थे.
मुख्यमंत्री राजे के अनुसार मुनिश्री तरूण सागर ने अपने ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से समाज को एक नई राह दिखायी. वह भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह जैसे सिद्धांतों को जन-जन तक फैलाने वाले महान संत थे. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्विटर पर लिखा कि जैनमुनि तरुण सागर महाराज के निधन का समाचार बेहद दुखद है. गहलोत के अनुसार देश-दुनिया के मुद्दों पर उनकी बेबाक राय, सन्देश एवं प्रवचन बेहद प्रेरक, प्रभावी व अविस्मरणीय हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पायलट ने अपने शोक संदेश में कहा, ‘समाज को एकजुट करने में मुनिश्री के योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. उनके सभी अनुयायियों और समस्त जैन समाज के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.’ जैन मुनि तरुण सागर महाराज का शनिवार तड़के दिल्ली के राधापुरी जैन मंदिर में निधन हो गया. वह 51 वर्ष के थे.