20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

J&K : एलएएचडीसी कारगिल के चुनावों में नेशनल कांफ्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा को एक सीट

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनावों में खंडित जनादेश मिला है. यहां नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चुनावों में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि फारूख अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कान्फ्रेंस 10 […]

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के चुनावों में खंडित जनादेश मिला है. यहां नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि चुनावों में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि फारूख अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कान्फ्रेंस 10 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. कांग्रेस 8 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि भाजपा को एक ही सीट से संतोष करना पड़ा. एलएएचडीसी कारगिल के लिए 27 अगस्त को मतदान हुआ था.

इसे भी पढ़ें : उमर ने लगाया भाजपा- पीडीपी पर आऱोप

अधिकारियों ने बताया कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को खाते में दो सीटे गयी, जबकि उसकी पूर्व गठबंधन सहयोगी भाजपा की झोली में केवल एक सीट ही आयी. इसके साथ ही, एलएएचडीसी कारगिल के चुनावों में भाजपा का खाता खुला. उन्होंने बताया कि 30 सीटों वाली एलएएचडीसी कारगिल की 26 सीटों पर चुनाव हुआ और शेष चार उम्मीदवार प्रदेश सरकार द्वारा नामांकित किये जायेंगे. अधिकारियों ने बताया कि आधी रात तक मतगणना का काम जारी रहा. वहीं, नेशनल कांफ्रेस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पार्टी की कारगिल और प्रादेशिक इकाई को बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें