””आयुष्मान भारत”” को मिली पहली बच्ची करिश्मा
चंडीगढ़ : आयुष्मान भारत बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है. इस बीमा योजना की पहली लाभार्थी एक कन्या है, जिसका संबंध हरियाणा से है. यही नहीं वह देश की पहली लाभार्थी भी है. हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां यह स्कीम पायलट स्तर पर शुरू की गयी. हरियाणा सरकार […]
चंडीगढ़ : आयुष्मान भारत बीमा स्वास्थ्य योजना का लाभ लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है. इस बीमा योजना की पहली लाभार्थी एक कन्या है, जिसका संबंध हरियाणा से है. यही नहीं वह देश की पहली लाभार्थी भी है. हरियाणा पहला ऐसा राज्य है, जहां यह स्कीम पायलट स्तर पर शुरू की गयी.
हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नौ हजार रूपये के पहले दावे का शनिवार को निपटारा किया. सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इस दावे का निपटारा प्रदेश के करनाल जिले में सरकारी अस्पताल में एक बच्ची के जन्म के लिये किया गया.
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि करनाल जिले के घिसारपुरी गांव में रहने वाली मौसमी इस योजना की पहली लाभार्थी बनी. मौसमी ने आपरेशन के जरिए 17 अगस्त को एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. बच्ची का नाम करिश्मा रखा गया है. बच्ची का जन्म कल्पना चावला चिकित्सा महाविद्यालय में हुआ था.
प्रवक्ता ने बताया कि वह (मौसमी) राज्य की पहली ऐसी महिला थी जिसका इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत हुआ और उपचार करने वाले अस्पताल को 31 अगस्त को राशि का भुगतान किया गया. यहां चर्चा कर दें कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान भारत-हरियाणा स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को 15 अगस्त को लागू किया था.